राजभाषा पंचांग
कायालय में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में निरंतर प्रगति की राह पर पग भरते हुए एक विशेष पहल के रूप में राजभाषा पंचांग (डेस्कटॉप कैलैंडर) के प्रकाशन का योजना बनाई जा रही है जिसमें तिथियों के साथ-साथ संगठन के परिचालन परियोजना की छवी एवं राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी ध्यान योग्य बातों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।