गृह पत्रिका
राजभाषा हिन्दी में कर्मचारियों की सृजनात्मक प्रतिभा के विकास एवं कर्मचारियों के बच्चों की कलानैपुण्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हिन्दी अनुभाग द्वारा पिछले कई दशकों से प्रति वर्ष हिन्दी गृह पत्रिका “कोचिन लहर’’ का निर्विघ्न प्रकाशन होता आ रहा है। इस पत्रिका में विभिन्न विषयों पर कर्मचारियों के रचनाधर्मी लेखों के साथ विभिन्न कार्यालयीन गतिविधियों जैसे कि राजभाषा कार्यान्वयन रिपोर्ट,सतर्कता जागरूकता रिपोर्ट, स्वच्छता पखवाड़ा रिपोर्ट, क्रीडा व संस्कृति रिपोर्ट, सुरक्षा रिपोर्ट आदि को शामिल किया जाता है एवं प्रति वर्ष हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह में अध्यक्ष द्वारा इसका लोकार्पण किया जाता है।