वार्षिक लेखा एवं प्रशासन रिपोर्ट
प्रति वर्ष कार्यालय के प्रत्येक विभाग संबंधी शासकीय व परिचालन गतिविधियों को समाकलित कर प्रशासन रिपोर्ट हिन्दी एवं अंग्रेज़ी में दोनों भाषाओं में एक साथ प्रकाशित किया जाता है एवं साथ ही वर्ष के दौरान संगठन की वित्तीय स्थिति संबंधी विवरण व उसकी लेखापरीक्षा रिपोर्ट, लेखा पर अलग लेखा परीक्षा रिपोर्ट तथा अलग लेखा परीक्षा रिपोर्ट में लेखा पर उठाए गए टिप्पणियों पर अनुवर्ती कार्रवाई नोट आदि सभी रिपोर्ट द्विभाषी रूप में प्रकाशित किया जाता है एवं उन सभी रिपोर्ट को संगठन की न्यासी मण्डल की बैठक में प्रस्तुत कर बैठक की मंजूरी के साथ मंत्रालय एवं संसद के दोनों सदनों के पट्टल में प्रस्तुत किया जाता है।