हिन्दी आशुलिपि/टंकण
हिन्दी शिक्षण योजना द्वारा दिए जा रहे हिन्दी आशुलिपि/टकण प्रशिक्षण सत्र में कर्मचारियों को नामित किए जाते हैं एवं उत्तीर्ण होने पर राजभाषा विभाग द्वारा यथा निर्धारित पुरस्कार मानदंड के अनुसार नकद पुरस्कार, 12 महीने के लिये वेतन वृद्धि एकमुश्त प्रदान की जाती है।