टूल्स एवं सॉफ्टवेयर
कंप्यूटर पर राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को अधिक सहज बनाने एवं कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के राजभाषा सॉफ्टवेयर संबंधी ज्ञान कौशल में कर्मचारियों को दक्ष बनाने हेतु ई-शब्दावली,ई-व्याकरण,ई-वर्तनी शोधक,ई-फॉन्ट कनवर्टर एवं अनुवाद संबंधी कार्यकलाप की सहजता हेतु राजभाषा विभाग द्वारा जारी कंठस्थ -स्मृति आधारित अनुवाद सॉफ्टवेयर, हिन्दी टंकण में सहजता हेतु प्रवाचक राजभाषा (हिन्दी टेस्ट टू स्पीच) आदि बहुविध सॉफ्टवेयर संबंधी प्रशिक्षण समय-समय पर दिया जा रहा है जिससे कर्मचारियों को कंप्यूटर पर हिन्दी में कार्य करने की सुविधा होती है और हिन्दी कार्यान्वयन में कर्मचारियों का रुझान निरंतर बढ़ रहा है।