विशेष पहल
- फाइलों में हिन्दी में टिप्पण एवं आलेखन के लिए पोर्ट अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए नकद पुरस्कार
- गृह पत्रिका कोचिन लहर में प्रकाशित पाठ्यसामग्री के लेखकों को शील्ड योजना
- हिन्दी सुझाव योजना
- हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में सबसे अधिका पोयंट प्राप्त विभाग को ‘चल वैजयंती पुरस्कार’
- मंगल प्रभात संदेश संचार योजना। इस योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को वाट्सऑप,मेसेज चैट आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंगल प्रभात संदेशों/ एवं विभिन्न अवसरों पर शुभकामनाएं संदेश मूल रूप से हिन्दी में टंकण कर संप्रेषित करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस उद्देश्य के लिए हर एक के मोबाइल में गूगल की -बोर्ड इंस्टाल कर डेमोनस्ट्रेशन कर प्रशिक्षित भी किया गया।
- ‘दिन की पहली शुरुआत हिन्दी के साथ’- हिन्दी में हस्ताक्षर योजना ।
- हिन्दी में सराहनीय कार्य करने के उपलक्ष्य में श्रेष्ठ राजभाषा कर्मी पुरस्कार ।
- एसएसएलसी/सीबीएसई 10वीं कक्षा में हिन्दी में सबसे सर्वाधिक अंक प्राप्त पोर्ट कर्मचारियों के बच्चों के लिए नकद पुरस्कार ।
- 12वीं कक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त पोर्ट कर्मचारियों के बच्चों के लिए नकद पुरस्कार ।